Posts

Virat Kohli 2018 में तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को ।

Image
दोस्तो जैसा कि आपको पता है इंडिया कि तरफ से रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली हर मैच में कोई न कोई नया कीर्तिमान रचते है । पिछले मैच मैच के हीरो विराट कोहली ने ताबड़ तोड़ बलेबाज़ी करते हुए 91 बालो में 131 रन जबरदस्त पारी खेली थी और ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली आज दोहरा शतक लगाएंगे क्योंकि जब विराट कोहली आउट हुए थे तो इस वक्त 25 ओवर ओर 3 बॉल गिरी जानी बाकी थी तो इस लिहाज से हम आपसे कह सकते है कि विराट की न जाने कितने रिकॉर्ड फ्यूचर में तोड़ने वाले है । वैसे फिलहाल विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली सूची में रिकी पोंटिंग को पीछे पछाड़ सकते है । क्योंकि रिकी पोंटिंग ने अब तक 375 में से 365 मैच खेले है जिनमे इन्होंने 30 शतक के साथ 13704 रन बनाए है । और इस सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में नंबर दो पर है  लेकिन विराट कोहली इसी साल रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते है विराट कोहली ने अब तक 193 मैच में से 185 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 29 शतक के साथ 8477 रन बनाए है और वो इस सूची में नंबर 3 पर है अब विराट कोहली 2018 के अंत तक सचिन तेंदुलकर का  सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड

Cricket Match में LED Stumps Light कैसे Work करती हैं

Image
दोस्तों अक्सर क्रिकेट हम सब देखते है और पहले के टाइम टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस और स्मार्ट नहीं थी की जितनी अब है । क्रिकेट अपने गेम को और क्लेरली रिजल्ट देने के लिए न जाने कितने प्रकार की टेक्नोलॉजी यहाँ यूज़ करता है न जाने कितने प्रकार के कैमरे का प्रयोग यहाँ किया जाता है और अब तो ड्रोन की मदद से क्रिकेट फिल्ड के ऊपर से भी क्रिकेट का लाइव टेलीकास्ट किया जाता है । और ई सी सी क्रिकेट में इन सभी प्रकार की टेक्नोलॉजी इसलिए यूज़ करता है ताकि क्रिकेट मैच में कोई गलत डिसिशन किसी टीम या उनके प्लेयर को न मिले। लकिन कुछ समय पहले क्रिकेट मैचमें जब कोई प्लेयर क्लोउली रन आउट या स्टंप्स आउटहोता था तो थर्ड  अंपायर के लिए डिसिशन लेना बहुत मुश्किल हो जाता था क्योंकि अंपायर उस टाइमये देखते है की विकेट की बेल हवा में थी या नहीं तो ऐसे में डिसिशन लेना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और अंपायर का फैसला किसी भी Team के हित में सही भी जा सकता है और गलत भी जा सकता है । Cricket में अल ई डी विकेट कैसे वर्क करती है और इसको किसने बनाया लकिन जैसा की मैंने आपको स्टार्टिंग में बता ही दिया है कि ई सी सी ने क्रिकेटको

Rahul Dravid का ऐसा Record जिसको अभी तक कोई नही तोड़ पाया

Image
दोस्तो जैसा कि हम सभी को पता है। क्रिकेट अनिश्चताओ का खेल है यहां सब प्रेडिक्शन फैल है।और प्रत्येक टेस्ट मैच , वन डे मैच और टी-20 मैच जैसे फॉरमेट में ना जाने कितने प्रकार के वर्ल्ड  रिकॉर्ड बनते है और वही रिकॉर्ड कुछ टाइम बाद टूटते भी है क्योंकि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं । लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिन्हें अब तक वर्ल्ड का कोई भी प्लेयर नही तोड़ पाया है । जी हां दोस्तो भारतीय टीम के पूर्व प्लेयर का ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक कोई नही तोड़ पाया है । आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बत्ताने वाले हैं जिसमे पहली विकेट से लेकर दसवीं विकेट तक पार्टनरशिप की है ये एक मात्र ऐसा रिकॉर्ड है जो भारतीय बलेबाज़ के नाम है । तो चलिए अब हम आपको बताते है कि वो को बलेबाज़ है जिसने ओपनिंग से लेकर दसवीं विकेट तक साझेदारी की हो । यह अनोखा रिकॉर्ड भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व बलेबाज़ राहुल द्रविड़ के नाम है राहत द्रविड़ एक टेस्ट मैच में ओपनिंग प्लेयर के रूप में क्रीज पर उतरे थे और उन्होंने सभी प्लेयर्स के साथ कुछ रन की पार्टनरशिप की थी जिसमे पूरी टीम आल आउट हो गई थी लेकिन राहुल द्रविड़ इस म

Sikhar Dhawan Sri Lanka श्रीलंका के ख़िलाप एक मात्र T20 मैच नही खेलेंगे

Image
भारतीय टीम के विस्फोटक बलेबाज़ शिखर धवन एक मात्र टी-20 मैच में नही खेल पाएंगे । इस समय फिलहाल शिखर धवन की माँ काफी बीमार चल रही हैं और इसी कारण शिखर धवन को पांचवा वन डे मैच छोड़कर जाना पड़ा । भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स को इस प्रॉब्लम से गुज़रना पड़ता है जब कोई उनका परिजन बीमार हो और प्लेयर देश-विदेश में अपने देश के लिए गेम खेल रहे होते हैं। तो चलिए फ्रेंड्स हम आपको बताते हैं कि शिखर धवन की बदले कोनसा प्लेयर भारतीय टीम श्रीलंका के ख़िलाप एक मात्र टी-20 में उतार सकती है । अजिंक्य रहाणे :- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक मात्र टी-20 मुकाबले में शिखर धवन की जगह अंजिक्य रहाणे को उतार सकते हैं और ऐसा हमने श्रीलंका के ख़िलाप पांचवे मैच में भी देखा था । अजिंक्ये रहाणे भी एक विस्फोटक बलेबाज़ है और ओपनिंग प्लेयर भी है । इसलिए विराट कोहली ओपनिंग में अजिंक्ये रहाणे को एक मात्र टी-20 मैच में उतार सकते हैं। रोबिन उथप्पा :- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस विस्फोटक बलेबाज़ को भी एक मात्र टी-20 मैच में श्रीलंका के ख़िलाप उतार सकते हैं। रोबिन उथप्पा काफी सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रह

99 Run पर Out होने वाले Top-3 Batsman के नाम

Image
दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 महान बलेबाज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो 99 बनाकर आउट हुए हैं । दोस्तो जैसा कि आपको पता इंडिया में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है और ऐसे में कोई प्लेयर अपने करियर में 100 रन लगा कर अपने लिए कामयाबी का एक नया कीर्तिमान रचता है। और क्रिकेट फैंस के दिल मे अपनी जगह बनाता है लेकिन दोस्तो कुछ ऐसे भी प्लेयर्स है जो 99 रन बनाकर आउट हुए हैं। और 99 रन पर आउट होना खुद के लिए टीम के लिए देश के लिए ओर क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बड़ा झटका होता है जिससे उभरना काफी मुश्किल होता है । तो चलिए दोस्तो कुछ ऐसे ही मोमेंट आपको हम बताने वाले है। आज हम आपको ऐसे 3 बलेबाज़ के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट इतिहास में 99 रन बनाकर आउट हुए हैं। सचिन तेंदुलकर :- पूर्व भारतीय बलेबाज़ सचिन तेंदुलकर अपने कैरियर में 99 रन पर 3 बार आउट हुए हैं । और ये दर्दनाक रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है जो क्रिकेट इतिहास में 99 रन पर 3 बार आउट हुएं हो । सचिन तेंदुलकर पहली बार दक्षिण अफ्रीका , दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाप और तीसरी बार पाकिस्तान के ख़िलाप 99 रनों पर आउट हुये हैं। जयसू