Virat Kohli 2018 में तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को ।

virat kohli 2018 me tod denge sachin Tendulkar ka Records

दोस्तो जैसा कि आपको पता है इंडिया कि तरफ से रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली हर मैच में कोई न कोई नया कीर्तिमान रचते है । पिछले मैच मैच के हीरो विराट कोहली ने ताबड़ तोड़ बलेबाज़ी करते हुए 91 बालो में 131 रन जबरदस्त पारी खेली थी और ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली आज दोहरा शतक लगाएंगे क्योंकि जब विराट कोहली आउट हुए थे तो इस वक्त 25 ओवर ओर 3 बॉल गिरी जानी बाकी थी तो इस लिहाज से हम आपसे कह सकते है कि विराट की न जाने कितने रिकॉर्ड फ्यूचर में तोड़ने वाले है ।


वैसे फिलहाल विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली सूची में रिकी पोंटिंग को पीछे पछाड़ सकते है । क्योंकि रिकी पोंटिंग ने अब तक 375 में से 365 मैच खेले है जिनमे इन्होंने 30 शतक के साथ 13704 रन बनाए है । और इस सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में नंबर दो पर है

 लेकिन विराट कोहली इसी साल रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते है विराट कोहली ने अब तक 193 मैच में से 185 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 29 शतक के साथ 8477 रन बनाए है और वो इस सूची में नंबर 3 पर है


अब विराट कोहली 2018 के अंत तक सचिन तेंदुलकर का  सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते है क्योंकि अब तक सचिन तेंदुलकर 452 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 18426 रन बनाकर 49 शतक लगाए है और सचिन तेंदुलकर इस सूची में नंबर वन पर है


ओर इस रिकॉर्ड को विस्व का एक मात्र ऐसा बलेबाज़ है जो इसको तोड़ सकता है और वो विराट कोहली है क्योंकि इन रिकॉर्ड के आस पास विराट कोहली के सिवाय कोई और प्लेयर नही है । और विराट कोहली जिस अंदाज से बैटिंग करते है और शतक लगाते है तो वो दिन ज्यादा दूर नही जब विराट कोहली सचिन का सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे ।

दोस्तो ऐसी क्रिकेट न्यूज़ पाने के लिए आप हमें फॉलो कीजिये और इस न्यूज़ को व्हाट्सअप ओर फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये

Comments

Popular posts from this blog

Cricket Match में LED Stumps Light कैसे Work करती हैं

99 Run पर Out होने वाले Top-3 Batsman के नाम